पुलिस जवानों ने बनाया कोरोना जागरूकता रथ पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखा किया रवाना


रिपोर्टर-बब्बी शर्मा
कोण्डागांव:- देश भर में कोरोना संक्रमण से फैली महामारी की रोकथाम के लिए तालाबंदी चरण-३रविवार से १७/५/२०२०तक के लिए ढील के साथ बढा दिया गया है।
शासन-प्रशासन द्वारा लॉकडाउन में ढील देने के कारण जन सामान्य संक्रमण के प्रति लापरवाह न हो जाएं इस को रोकने के लिए नगर यातायात प्रभारी के कुशल मार्गदर्शन में जवानों ने कोरोना जागरूकतारथ
बना कर नगरपालिका क्षेत्र में नगर जनों व बच्चों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है।
जागरूकता रथ में सांकेतिक रुप में कोरोना विषाणु, सफाई कर्मी, चिकित्सक एवं पुलिस के जवानों के पुतले बनाये गये हैं,साथ ही ध्वनि विस्तार यंत्र द्वारा विभिन्न नारों से बच्चों व बड़ों को संदेश दे कर संक्रमण से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
जागरूकता रथ को पुलिस अधीक्षक महोदय बालाजी राव ने नगर कोतवाली परिसर से हरी झंडी दिखा कर रवाना करते हुए कहा कि हमरा उद्देश्य भीड़ इकट्ठा करना नहीं है वरन लोगों को जागरूक करना हमारा लक्ष्य है.इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) नगर निरिक्षक, यातायात प्रभारी व थाना कोण्डागांव के समस्त अधिकारी, जवान उपस्थित थे।