ग्रामीण नोडल अधिकारी ने गीदम ब्लॉक के क्वेरांटाइन सेंटरों का किया निरीक्षण
छात्रावास अधीक्षक,ग्राम सरपंच व सचिव को आवश्यक सुविधाये उपलब्ध कराने दिये निर्देश
जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,


गीदम:-जनपद पंचायत गीदम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी पी पटेल, कोविड 19 ग्रामीण नोडल अधिकारी अजमेर सिंह कुशवाहा, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवा दंतेवाड़ा, यूनिसेफ से वसुधा विकास संस्था एवम् कोविड 19 टास्क फोर्स की डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर शिल्पी शुक्ला के द्वारा जनपद पंचायत गीदम के ग्रामीणों व दंतेवाड़ा जिले के पलायित मजदूरों के दूसरे राज्यों से आने के पश्चात विश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्देशानुसार क्वरान्टीन किये जाने के लिये गीदम ब्लॉक के छात्रावासो को क्वेरांटाइन सेंटर बनाया गया है। ब्लॉक गीदम के क्वेरंटाइन सेंटर जावंगा, मड्से, कारली, बोदली, छिंदनार, कासोली, रोंजे, हितामेटा, बड़ेतुमनार, सहित सभी दस केंद्रों का निरीक्षण किया गया। बेड, शौचालय, पीने व दैनिक कार्य हेतु पानी की व्यवस्था, रसोई, लाईट व पंखे की व्यवस्था का निरीक्षण कर छात्रावास अधीक्षक,ग्राम प्रमुख सरपंच व सचिव को कोविड 19 हेतु निर्देश दिया गया।व क्वेरांटाइन हेतु विश्व स्वास्थ्य संगठन के गाइडलाइन के अनुसार कुशल संचालन करने हेतु समझाइस दी गयी।