मूलभूत कार्यों हेतु 09 करोड़ 75 लाख रूपये जारी
परिहार :-कांकेर,

कांकेर – जिला पंचायत कांकेर द्वारा जिले के 454 ग्राम पंचायतों को मूलभूत कार्यों के लिए अनुदान मद अंतर्गत 9 करोड़ 75 लाख 11 हजार रूपये जारी किये गये हैं।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे ने बताया कि अंतागढ़ विकासखण्ड के 56 ग्राम पंचायतों के लिए 1 करोड़ 13 लाख 27 हजार 355 रूपये, भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के 52 ग्राम पंचायतों के लिए 1 करोड़ 16 लाख 75 हजार 658 रूपये, चारामा विकासखण्ड के 64 ग्राम पंचायतों के लिए 1 करोड़ 36 लाख 23 हजार 224 रूपये, दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के 44 ग्राम पंचायतों के लिए 99 लाख 74 हजार 287 रूपये, कांकेर विकासखण्ड के 64 ग्राम पंचायतों के लिए 1 करोड़ 37 लाख 84 हजार 344 रूपये, कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के 103 ग्राम पंचायतों के लिए 2 करोड़ 21 लाख 14 हजार 040 रूपये और नरहरपुर विकासखण्ड के 71 ग्राम पंचायतों के लिए 1 करोड़ 50 लाख 12 हजार 92 रूपये जारी किया गया है।