कोरोना से जंग के लिये सीआरपीएफ 230 बटालियन आई आगे–
नक्सल क्षेत्र में पहुंचकर ग्रामीणों को बचाव के लिए किया जागरूक–
सेनेटाइजर ,मास्क,साबुन आदि का किया वितरण–
कमांडेंट जोशवा ने कहा ग्रामीण झेल रहे दोहरी मार हमे नक्सल और कोरोना दोनों से जितनी है जंग—


आज़ाद सक्सेना:- किरन्दुल,
किरन्दुल 05 मई दंतेवाड़ा जिले में जहां सीआरपीएफ की 230 बटालियन माओवादियों से लोहा लेते हुए क्षेत्र की जनता की रक्षा करते हुए अपने कर्तव्य का पालन कर रही है वही कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिये ग्रामीणों के बीच जाकर सिविक एक्शन कार्यक्रम करते हुए जागरूकता अभियान चला रही है। धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र गंजेनार में सीआरपीएफ की 230 बटालियन के कमांडेंट डब्ल्यू आर जोशवा के मार्ग दर्शन पर सिविक एक्शन कार्यक्रम तथा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सेनेटाइजर ,मास्क,साबुन,इत्यादि ग्रामीणों को वितरित किया वितरण के दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखने व लॉक डाउन का पालन करने की समझाइश दी।वही गंजेनार बालक आश्रम को सेनेटाइज किया गया।अंदुरुनी क्षेत्र के इस गांव में जैसे ही सीआरपीएफ के जवान पहुंचे ग्रामीण घर से निकल कर अपनी समस्याएं बताने लगे वही समाजिक दूरी का पालन करते हुए आम के पेड़ की छांव में बैठकर अधिकारियों की बातों को गम्भीरता से सुना।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में 230 बटालियन रेंगानार के असिस्टेंट कमांडेंट हरि नारायण,गंजेनार सरपंच जोगी मरकाम,ग्रामीण व आश्रम के बच्चो ने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।सीआरपीएफ 230 बटालियन के कमांडेंट डब्ल्यू आर जोशवा ने कहा कि कोरोना जैसी त्रासदी से जहां पूरा देश जूझ रहा है इसलिये हमारा दायित्व बनता है कि हम अंदुरुनी क्षेत्र में रह रहे ग्रामीणों तक जागरूकता फैलाये ताकि कोरोना जैसे संक्रमण से बचाया जा सके।क्योकि इस क्षेत्र की जनता दोहरी मार झेल रही है एक तरफ माओवादी और दूसरी ओर कोरोना।और दोनों से ही हमे जंग जितनी है।