November 28, 2023
Uncategorized

Chhttisgarh

Spread the love

नगर पालिका क्षेत्र सहित अनेक कार्यो का किया निरीक्षण,अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

रिपोर्टर:-अरुण कुमार सोनी ,बेमेतरा

बेमेतरा :-विधायक आशीष छाबड़ा ने नगर पालिका परिषद बेमेतरा क्षेत्र में बृहद कार्य का निरीक्षण किया। बेमेतरा विधायक अपने स्वर्ण स्वप्न बेसिक स्कूल मैदान समतलीकरण खिलाड़ियों के लिये पैवेलियन निर्माण कॉम्प्लेक्स निर्माण हेतु कार्यस्थल का निरीक्षण किया। साथ ही उपस्थित अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिये।
कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षा के साथ साथ विधानसभा क्षेत्र के सभी शहरों तथा ग्रामो में निरन्तर विकास कार्य को गति देने में लगे हुए है। जिससे जनजीवन व्यवस्थित रहे। इसी कड़ी में विधायक आशीष छाबड़ा नवीन बाजार स्थित पुराना पानी टंकी स्थल पर बनने वाले पौनी पसारी बाजार तथा मल्टीयुटीलिटी कॉम्प्लेक्स निर्माण हेतु अधिकारियो को निर्देशित किया गया। इस दौरान विधायक आशीष छाबड़ा ने नया बस स्टैण्ड का निरीक्षण किया अधिकारियो को वाटर ए टी एम निर्माण शॉपिंग काम्प्लेक्स निर्माण यात्रियो के लिए वेटिंग हाल तथा रैन बसेरा बनाने एव पशुचिकित्सालय विभाग की खाली पड़ी भूमि को नगर पालिका के नाम हस्तांतरित कर उसका उपयोग बस स्टैण्ड के विकास में किये जाने हेतु निर्देशित किया।
गौरतलब है कि बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा जी शहर को सजाने सवारने के लिए अपने कार्यकाल कर प्रारंभ से ही दृढ़ संकल्पित है। जिसके लिए समय समय मे विभागीय मंत्रियों एव अधिकारियों के साथ बैठक भी करते रहते है। इस अवसर पर शकुंतला मंगत साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बेमेतरा,मनोज शर्मा पार्षद बेमेतरा,होरी सिहं ठाकुर मुख्यनगर पालिका अधिकारी,एसडीएम बेमेतरा जगन्नाथ वर्मा,तहसीलदार बेमेतरा अजय चंद्रवंशी, नाथूराम सेन, मिलन चौहान, विक्की मिश्रा सहित अधिकारी कर्मचारिगण उपस्थित रहे।

Related posts

साप्ताहिक बाजार से लौट रहे ग्रामीणों की पिकअप पलटी 2 की मौत , 14 घायल
दीपावली की खरीददारी करने के लिए आये थे ग्रामीण, करका गाँव मे पसरा सन्नाटा

jia

आईटी मामले में 2 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
वही एक अन्य आरोपी भी 7 वर्ष से फरार था उसे भी किया गया गिरफ्तार

jia

महिला को सड़क में मिला बैग, बैग मिला में सोने का झुमका
महिला पहुँची थाने, दिया थानेदार को सूचना, प्रार्थी भी पहुँची थाने

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!