शराब दुकान खुलने के चौबीस घंटे में ही घरेलू हिंसा का मामला आया सामने
शराब के नशे में धुत पति ने आपसी विवाद के चलते पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी से किया प्रहार

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
जिले में शराब दुकानो के खुलने के बाद घरेलू हिंसा के मामले आने शरू हो गये हैं। लॉक डाऊन के बाद से घरेलू हिंसा के कोई भी केस सामने नहीं आ रहे थे । परंतु शराब दुकान खोलने के पश्चात घरेलू हिंसा का एक मामला सामने आया है । यह केस दंतेवाड़ा के कुम्हाररास पटेलपारा का है। जहाँ पति ने दारू पीकर अपनी पत्नी से झगड़ा किया व सोई हुई पत्नी के ऊपर टंगिया से वार किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। एम्बुलेंस की सहायता से पीड़ित महिला को जिला चिकित्सालय लाया गया। उस महिला से बात करने से पता चला कि खाना न बनाने के कारण उसके पति ने उसे तेज धार की कुल्हाड़ी से मारा है। गौरतलब हैं कि शराब की दुकानों को खोलने के बाद यदि घरेलू हिंसा के मामले इसी तरह होते रहे तो स्वास्थ्य विभाग को दोहरा कार्य करना पड़ेगा । जहां स्वास्थ्य विभाग कई दिनों से कोरोना से लड़ रहा हैं अब उसे शराब दुकान खोलने के पश्चात घरेलू हिंसा के केसों से भी लड़ना पड़ेगा ।