भाजपा पार्षदों ने कहा, बंद हो शराब दुकानें
कोरोना के फैलाव का कारण बनेंगी शराब दुकानें
लाॅक डाउन में शराब बिक्री का निर्णय गलत, भाजपा पार्षद दल ने जताया विरोध
कलेक्टर व महापौर को सौपा विरोध पत्र

बी महेश राव:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-कोरोना महामारी के संकटकाल में शराब दुकानें खोलने का भाजपा पार्षदों ने कडा़ विरोध किया है। शहरी क्षेत्र सहित समूचे बस्तर में तत्काल शराब दुकानें व शराब की बिक्री बंद करने भाजपा पार्षद दल ने आज कलेक्टर व महापौर को विरोध पत्र सौपा
निगम कार्यालय में आज भाजपा पार्षद दल की बैठक हुई। जिसमें सभी विपक्षी पार्षदों ने कोरोना महामारी के संकटकाल में शराब दुकानों के खुलने व शराब के विक्रय को गलत निर्णय बताया। बैठक में कहा गया कि शराब दुकानों को खोलना कोरोना संक्रमण को आमंत्रण देना है। मदिरालयों में उमड़ती भीड़ व लंबी लंबी कतारों में सोशल डिस्टेंसिंग तार तार हो रही है। जिससे अब तक कोरोना से अछुते बस्तर अंचल में भी इस भयावह बीमारी के संक्रमण की आशंका बलवती हो गयी है
भाजपा पार्षद दल ने कलेक्टर डा. अय्याज तंबोली व महापौर सफीरा साहू को शराब दुकानें बंद करने व शराब बिक्री पर अविलंब प्रतिबंध लगाने विरोध पत्र सौपा
इस मौके पर भाजपा पार्षदों में नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे,नरसिंह राव
आलोक अवस्थी,राजपाल कसेर
धन सिंह नायक,निर्मल पाणिग्रही,दिगंबर राव,भारती श्रीवास्तव,मोतीराम बघेल,त्रिवेणी रंधारी,सविता गुप्ता,ममता पोटाई,महेन्द्र पटेल,शंभू नाग,दयावती देवांगन मौजूद थे