दो भाइयो ने मिलकर की पिता की हत्या,आजीवन कारावास


रिपोर्टर:-अरुण कुमारसोनी,बेमेतरा
बेमेतरा :-पिता की निर्मम पूर्वक हत्या करने वाले आरोपी दोनों भाइयों को आजीवन कारावास की हुई। सजा जिला न्यायाधीश आनंद सिंघल ने आज सुनाया ।फैसला….
. पूरा मामला बेमेतरा जिला के अंतर्गत नवागढ़ थाना के नगर पंचायत तिलका पारा की घटना हैं ।विगत 7 अगस्त 2019 को आरोपी मुकेश बघेल 19 वर्ष बड़ा भाई ,राजू बघेल 24 वर्ष द्वारा अपने ही पिता की हत्या करने का आरोप लगा था ।दोनों भाइयों ने अपने पिता की हत्या इसलिए कर दी की पिता शराब का आदी था ।लोगों से रुपये लेकर कर्जदार हो गया था। खेत जमीन को भी बेच दिया था। घर की माली स्थिति खराब होती चली जा रही थी लगातार स्थिति बिगड़ने को लेकर घर में परिवारों के बीच काफी तनाव और मारपीट होते रहता था और यह बर्दाश्त से बाहर हो गया था। झंझट से मुक्ति पाने के लिए दोनों भाइयों ने पिता की हत्या करने का निर्णय लिया। 7 अगस्त 2019 को घटना को देर रात्रि को ही बोरे में भरकर पिता की लाश को ठिकाने लगाने जा रहे थे ।तभी गश्त पर निकली नवागढ़ पुलिस की नजर उन पर पड़ी । शक के दायरे पर पीछा किया तब यह मामला का खुलासा हो गया। पूरे मामले की सुनवाई बेमेतरा जिला न्यायालय में चल रहा था ।आज अंतिम फैसले के समय जिला न्यायालय ने पिता की हत्या पर आरोप सिद्ध हुआ। और आजीवन कारावास की सजा सुनाई। शासन की ओर से लोक अभियोजक दिनेश तिवारी ने पैरवी की।