December 4, 2023
Uncategorized

Chhttisgarh

Spread the love

नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता ने अध्यक्ष निधि से 500 लीटर सोडियम हाइड्रोक्लोराइट खरीद कर नगर पालिका सीएमओ मोबीन अली के समक्ष प्रदान किया

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा़ लॉक डाउन के दौरान कोरोना वायरस की जंग में नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता व नगर पालिका सीएमओ मोबीन अली ने नगर में महामारी ना फैले इसके लिए अहम कदम उठाए दोनों के तालमेल से नगर को किस तरह कोरोला संकट से बचाया जाए इसके लिए समय-समय पर रणनीति बनाकर नगर के लोगों के लिए विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं

कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता ने अध्यक्ष निधि से 500 लीटर सोडियम हाइड्रोक्लोराइट खरीद कर नगर पालिका सीएमओ मोबीन अली के समक्ष प्रदान किया इस दौरान पार्षद लता मरकाम उपस्थित रही और कहां इस से नगर के सभी वार्डों में ब्लीचिंग पाउडर का गोल बनाकर सैनिटाइजर किया जाए जिससे कोरोना महामारी संक्रमण से कुछ निजात मिल पाएगी

नगरपालिका के कोरोना फाइटर्स द्वारा नगर के वार्डों के अतिरिक्त जिला मुख्यालय के सभी कार्यालयों व हॉस्पिटल परिसर मुख्य बाजारों में भी इसका छिड़काव कर सैनिटाइज किया जाएगा
अध्यक्ष पायल गुप्ता ने बताया कि कोरोनावायरस महामारी जंग नगरपालिका का पूरा परिवार मिल कर काम कर रहा है और नगर पालिका सीएमओ मोबीन अली के मार्गदर्शन में नगरपालिका के पूरे कर्मचारी रात दिन जुटे हुए हैं ताकि नगर में कोई गरीब परिवार भूखा ना सोए नगर पालिका की पूरी टीम नगर के हार वार्डों में घर घर जा जाकर गरीब परिवार को चिन्हित कर खाद्यान्न पहुंचा रहा है और लोगों से अपील कर रहा है कि अगर कोई व्यक्ति ऐसा दिखता है कि जिसको खाद्यान्न सामग्री की जरूरत हो तो नगरपालिका को जरूर बताएं जिसके लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किए गए हैं

नगर को स्वच्छ साफ सुथरा रखने का बेड़ा महिला स्वा सहायता समूह ने उठाया है जिसके लिए महिला घर घर जाकर डोर टू डोर कचरा इकट्ठा कर नगर को स्वच्छ बना रही है

अध्यक्ष पाल गुप्ता ने बताया कि नगर को सैनिटाइज करने की रूपरेखा बना ली गई है जल्द ही इसका काम शुरू कर दिया जाएगा जिससे कि नगर गली मोहल्ला सड़क हर दुकानों को सेनीटाइज किया जा सके या प्रक्रिया अगले 1 माह तक लगातार की जाएगी जिससे कि हमारा नगर कोरोना महामारी के चपेट में ना आ सके और सभी सुरक्षित रहे इसके लिए अध्यक्ष पायल गुप्ता ने नगर वासियों से अपील की है कि वह शासन के नियमों का पालन करें और जरूरत पड़ने से ही घरों से निकले मुंह में मास्क से बांध कर रहे व धारा 144 का पालन करें कोरोना वायरस महामारी की जंग में हम सबको मिलकर साथ देना होगा

Related posts

10वी के सभी 53 व 12वी के 57 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा की उत्तीर्ण
10वी में प्रियंका व खुशबू व 12वी में विशाखा रही विद्यालय में प्रथम

jia

छोटे विवाद पर युवक ने मारा चाकू, पेट से अतड़िया आई बाहर, बचाने आई बहन भी हुई घायल,
पड़ोसियों के बीच हुए विवाद ने लिया बड़ा रूप

jia

भूमकाल दिवस शहीद गुण्डाधुर की स्मृति में सदभावना दौड़ का आयोजन,
दौड़ में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, सुरक्षा बल एवं स्कूली बच्चों ने लिया हिस्सा

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!