सिविक एक्शन प्रोग्राम तथा कोरोना रोकथाम हेतु जागरुकता अभियान कुंदेली ग्राम


आज़ाद सक्सेना:-किरंदुल,
कमांडेंट २३० बटालियन श्री डब्लू. आर . जोसुआ के मार्गदर्शन पर
एफ/ २३० बटालियन सीआरपीएफ (कुंदेली कैम्प) ने श्री जगदीप सिंह असिस्टेंट कमांडेंट के नेतृत्व में कुंदेली गांव में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया । इस अभियान में सीआरपीएफ ने कुंदेली ग्राम में सेनेटाइजेशन अभियान किया । इस अवसर पर सीआरपीएफ एफ/ २३० वाहिनी के0 रि 0पु0 बल ने कुंदेली ग्राम के स्कूल पारा व आस पास के क्षेत्र में कॉरोना महामारी से बचने के लिए मास्क और साबुन वितरण किया तथा लोगों को कोरॉना महामारी के विषय में जागरूक किया गया । कुंदेली ग्राम की सरपंच श्रीमती राजो मरकाम भी इस मौके पे मौजूद थीं और अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया ।