अवंतिपूरा में मारा गया 12 लाख का इनामी हिजबुल कमांडर रियाज़ नायकु
एजेंसी,

जम्मू/काश्मीर:- आज सेना के साथ अवंतीपुरा की मुठभेड़ में आतंकवादी रियाज़ नायकु मारा गया। अपने ही पैतृक गांव बेगपोरा(अवंतीपुरा) सेना के हाथों मारा गया आतंकी रियाज़।
बुरहान वानि के एनकाउंटर के बाद रियाज़ नायकु को हिजबुल का कमांडर बनाया था, आज सेना के हाथों उसका भी काम तमाम कर दिया गया।