शराब बिक्री पर रोक के लिए शांतिपूर्ण विरोध शहर जिला महिला प्रकोष्ठ के द्वारा


रायपुर शहर जिला साहू संघ महिला प्रकोष्ठ का शांति प्रदर्शन मां कर्मा धाम कृष्णा नगर मे रायपुर शहर जिला की महिला अध्यक्ष किरण साहू के नेतृत्व में अपने पूरे समाज की महिला टीम के साथ इस शराब की खुली बिक्री प शांतिपूर्ण विरोध जाहिर किया ।और पूरी टीम के साथ आज शांतिपूर्ण ढंग से कर्मा धाम में हस्ताक्षर अभियान चलाया। यह अभियान 3 दिनों तक चलेगा और जिसमे लोग शामिल होंगे साथ ही साथ इस अभियान के तहत पूरी तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा सैनिटाइजर ,मास्क का यूज किया गया ।कोविड 19 महामारी से हर परिवार जूझ रहा स्थिति में आकर के हम वापस स वह शराब बिक्री पर रोक लगाए । राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष ममता साहू जी प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता साहू जी संघ मेघराज साहू जिला उपाध्यक्ष किरण साहू जिला संगठन सचिव जेतेश्वररी साहू जी , प्रदीप साहू जी युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष शशिकांत साह तृष्णा साहू जी जी डोमन साहू जी अरूणा साहू जी मीनाक्षी साहू गिरधर साहू जी के साथ अन्य पदाधिकारी भी सम्मिलित हुए आज शहर जिला, मालती साहू गीता साहू शशि के साथ अन्य लोग भी यहां पर उपस्थित हुए ।
किरण साहू
महिला अध्यक्ष जिला रायपुर शहर