November 28, 2023
Uncategorized

Chhttisgarh

Spread the love

आंध्र प्रदेश: केमिकल प्लांट में गैस लीक से आठ की मौत सैकड़ों लोग चपेट में

आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम के एक केमिकल प्लांट में गैस लीक होने से तीन लोगों की मौत हो गई है. वहाँ चारो तरफ़ अफरातफरी का माहौल है.
पुलिस ने आसपास के पाँच गाँवों को ख़ाली करा दिया है और उन्हें मेघाद्री गेड्डा और दूसरे सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है. कइयों ने आंख में जलन और सांस लेने में तकलीफ़ होने की शिकायत की है.
ख़ासकर बुज़ुर्गों और छोटे बच्चों को सांस लेने में परेशानी हो रही है.

यह केमिकल प्लांट एलजी पॉलिमर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का है. 1961 में बना यह प्लांट हिंदुस्तान पॉलिमर्स का था जिसका 1997 में दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी ने अधिग्रहण कर लिया था.

ज़िला अधिकारी विनय चांद ने मीडिया से कहा है कि 200 लोग इस हादसे से बीमार हुए हैं. कहा जा रहा है कि स्टाइरीन गैस लीक हुई है. जब गैस लीक हुई तो लोग सोए हुए थे. सभी को इलाज के लिए भेजा रहा है.

ज़िलाधिकारी ने बताया है कि यह दुर्घटना तब हुई जब लॉकडाउन के बाद फिर से प्लांट में काम शुरू किया गया.

पीड़ितों को अस्पताल ले जाने के लिए 50 एम्बुलेंस तैनात की गई हैं. अब तक किंग जॉर्ज अस्पताल में 15 लोगों को भर्ती कराया गया है.
मुख्यमंत्री वाईएस जगमोहन रेड्डी ने ज़िला अधिकारी को प्रभावित क्षेत्र में पर्याप्त क़दम उठाने का आदेश दिया है.
सुबह तीन बजे से गैस का रिसाव शुरू हुआ था. शुरू में किसी को कुछ पता नहीं चला लेकिन धीरे-धीरे गैस का असर तेज़ होना शुरू हुआ.
गैस के तीन से पांच किलोमीटर तक फैलने का अनुमान है.

Related posts

तोंगपाल पुलिस ने 08 लाख के गांजा के साथ 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार

jia

भ्रष्टाचार का नया रास्ता सोसाइटी मार्ग से बना रही कांग्रेस-महापात्र
विपणन कर्मियों के लिए बेरोजगगरी का खतरा-कामो

jia

Chhttisgarh

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!