किरन्दुल थाना क्षेत्र से एक लाख का इनामी माओवादी गिरफ्तार
कई बड़ी वारदातों में रहा है शामिल

दिनेश गुप्ता:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे हैं नक्सल विरोधी व नक्सल उन्मूलन अभियान में मुखबिर की आम सूचना के आधार पर थाना किरंदुल क्षेत्र के ग्राम हिरौली के जंगल में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी किरंदुल व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय दंतेवाड़ा के हमराह थाना प्रभारी किरंदुल के साथ डीआरजी दंतेवाड़ा एवं थाना किरंदुल की संयुक्त पुलिस पार्टी द्वारा माओवादियों के मलंगिर एरिया कमेटी अंतर्गत सक्रिय जनमिलिशिया कमांडर नंदा मंडावी पिता गोम्पा मंडावी उम्र 36 वर्ष निवासी नदीपारा गुमियापाल थाना किरंदुल को घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। गिरफ्तार माओवादी पुलिस विरोधी विभिन्न नक्सल गतिविधियों में शामिल रहा है। जिसमें वर्ष 2011 की घटना जिसमें पुलिस के वाहन को बम विस्फोट कर अंधाधुंध फायरिंग करने की घटना जिसमे चार जवान शहीद हो गये थे। इसके अलावा सीआईएसएफ के बोलेरो वाहन को बम विस्फोट कर अंधाधुंध फायरिंग करने की घटना में शामिल था। जिसमें एक ड्राइवर सहित छः जवान शहीद हो गए थे।इसके अतिरिक्त चोलनार रोड पर पेरपा चौक से आगे पुल के पास पूर्व से घात लगाये माओवादियो ने अंधाधुंध फायरिंग की थी जिसमें पुलिस के सात जवान शहीद हो गये थे। इन सभी बड़ी घटनाओं में शामिल था। गिरफ्तार माओवादी के विरुद्ध वर्ष 2009 व 2010 में विभिन्न माओवादी अपराधों में माननीय न्यायालय द्वारा चार स्थाई वारंट जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन की इनाम पालिसी योजना के तहत माओवादी जनमिलिशिया कमांडर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित है।