December 4, 2023
Uncategorized

Chhttisgarh

Spread the love

छत्तीसगढ़ निवासी साहू दंपत्ति की वाहन की ठोकर से मौत

रिपोर्टर:-अरुण कुमार सोनी ,बेमेतरा छत्तीसगढ़,

बेमेतरा:- छत्तीसगढ़ राज्य के बेमेतरा जिला के नवागढ़ तहसील में रनबोड ग्राम के कृष्णा साहू उम्र 45 वर्ष व प्रमिला साहू उम्र 40 वर्ष की साइकिल से उत्तर प्रदेश लखनऊ से छत्तीसगढ़ बेमेतरा जिला के लिए निकले थे ।वे लखनऊ में जानकीपुरम स्थित सिकंदरपुर गांव में रहते थे। रोजी-रोटी की तलाश में वे लखनऊ गए हुए थे ।लाक डाउन के कारण काम न मिलने से कृष्णा साहू दंपति प्रमिला साहू तथा दो बच्चे चांदनी उम्र 3 वर्ष व डेढ़ वर्ष निखिल निखिल को लेकर बुधवार की रात को अपने पैतृक गांव छत्तीसगढ़ के लिए साईकिल से ही निकल पड़े। परंतु शहीद पथ पर तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से साईकल सवार साहू दंपत्ति की मौत हो गई । दोनों मासूम बच्चे काफी देर तक घटना स्थल पर खून से लथपथ पड़े हुए थे। जिन्हें राहगीरों की मदद से पुलिस को सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल साहू दंपत्ति को लोहिया अस्पताल इलाज के लिए लेकर गए ।जहां पर प्रमिला साहू की इलाज होने से पहले ही मौत हो गई ।तथा कृष्णा साहू की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर में रिफर कर दिया गया। जहां पर इलाज के दौरान कृष्णा साहू की भी मौत हो गई ।उत्तर प्रदेश पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर घायल दंपत्ति के मोबाइल फोन के जांच से मृतक की पहचान छत्तीसगढ़ निवासी बेमेतरा जिले के नवागढ़ तहसील रनबोड ग्राम की हुई। पुलिस ने दोनों बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद उनके चाचा रामकुमार को सौप दिये। लखनऊ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजने के बाद वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Related posts

बचेली डी ए वी विद्यालय की सभी कक्षाएं प्रारम्भ होंगी पार्षद और पालकगण के साथ लिया गया निर्णय

jia

आरक्षण बचाओ आंदोलन के अन्तर्गत चक्काजाम महा रैली धरना प्रदर्शन किया गया

jia

सुरक्षा बलों का मानवीय चेहरा, माओवादियों का जनविरोधी चेहरा

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!