October 4, 2023
Uncategorized

Chhttisgarh

Spread the love

जिला पुलिस अधीक्षक ने की अपराधों की समीक्षा
दिये अधीनस्त अधिकारीयों, कर्मचारियों को निर्देश

रिपोर्टर-:बब्बी शर्मा,

कोण्डागांव:-विगत दिनो कोण्डागांव जिले के पुलिस अधीक्षक बालाजी राव सोमावर(भा.पु.से.)नेअधीनस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों के साथ बैठक की एवं दिशा निर्देश दिया कि जिले के समस्त थानो में लम्बित अपराधों का निराकरण ठोस कार्य योजना बना कर समय सीमा में किया जाये।
तालाबंदी के दौरान अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए शासन द्वारा नवीनतम निर्देशों का पालन करने हेतु आम जनों को जागरूक करते हुए कोरोना विषाणु संक्रमण से स्वयं को बचा कर तालाबंदी के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कडी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि आने वाले समय में विभाग को अपराध व कोरोना महामारी से समानांतर रूप से निपटना है। इस लिए आप सभी तैयार रहे,वहीं पुलिस विभाग के संवेदनशील क्षेत्रों में बन रहे नवीन शिविरों व थानोंं को राजस्व विभाग द्वारा हस्तांतरित भूमि के दस्तावेजों कोई संबधित विभागों से संम्पर्क कर पूर्ण करने हेतु दिशा निर्देश दिये।
थानो में शिकायत ले कर आने वाले फरियादीयों की शिकायतें ध्यान पूर्वक सुनने व अच्छा व्यवहार करते हुए समस्या पर उचित कार्यवाही कर समय सीमा में निपटारा करने आदेशित किया।

Related posts

राज्यसभा सांसद ने की बस्तर की संस्कृति, पर्यटन स्थलों की सराहना

jia

Chhttisgarh

jia

Chhttisgarh

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!