कोण्डागांव पुलिस की एक और स्वर्णिम उपलब्धि
*अंतर्राज्यीय *गाँजा* तस्कर गिरोह को धर दबोचा

कोण्डागांव से- बब्बी शर्मा की रिपोर्ट.
कोण्डागांव,जिला पुलिस अधीक्षक बालाजी राव के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक अनंत साहू व अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस)श्रीमती निकिता तिवारी के सफल मार्गदर्शन में थाना कोण्डागांव द्वारा मादक पदार्थों की अवैध संग्रहण व तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।
उप निरीक्षक कैलाश केसरवानी को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई,दो व्यक्ति बिना नम्बर के स्कूटर(जुपिटर) से गांजे का अवैध परिवहन कर रायपुर की ले जाने का प्रयास कर रहे हैं।
थाना कोण्डागांव द्वारा राष्ट्रीय राज मार्ग३०पर नाकाबंदी कर अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर महेन्द्र कुंजाम पिता हीरालाल कुंजाम,२१वर्ष जाति गोंड साकिन जैसाकर्रा थाना चारामा जिला उत्तर बस्तर काँकेर वनोमन तुर्रे ऊर्फ लोमू पिता हरीराम तुर्रे २०वर्ष जाति महारा साकिन दल्लीराजहरा, डैमसाइड वार्ड क्र०१२थाना दल्लीराजहरा जिला बालोद. हाल गोलकुमड़ा,थाना चारामा जिला उत्तर बस्तर काँकेर को १२.४४०कि०ग्रा०गांजा सहित जिसका बाजार मूल्य लगभग साठ हजार रूपये है सहित धर दबोचने में सफलता हासिल की, नॉरकोटिक्स एक्ट अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहाँ न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल कर दिया गया।