अपहृत पीड़िता को रिपोर्ट लिखाने के 18 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी के चुंगल से कराया मुक्त पुलिस

जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
पुलिस अधीक्षक बस्तर के निर्देश पर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लोहंडीगुड़ा के कुशल मार्गदर्शन और निर्देशन पर रिपोर्ट लिखाने के 18 घंटे के भीतर अपहृत पीड़िता को आरोपी के चुंगल से पुलिस ने मुक्त करा लिया है। दरअसल मामला यह है कि 4 मई को शाम 4:00 बजे पीड़िता को आरोपी चेतन मौर्य पिता बन सिंह मौर्य उम्र 21 वर्ष जाति मुरिया निवासी कलेपाल बुंइंगापारा द्वारा अपहृत करके ले जाने की रिपोर्ट लिखाई गई थी। जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कलेपाल एवं अन्य स्थानों में दबिश देकर आरोपी चेतन मौर्य पिता बनसिंग मौर्य को दबिश देकर पकड़ लिया। और पीड़िता को आजाद करवाया। घटना में आरोपी द्वारा पीड़िता को लगातार शादी का झांसा देकर अनाचार किया जाता रहा। पुलिस ने पीड़िता को आरोपी से मुक्त कराकर बाल कल्याण समिति जगदलपुर को सुपुर्द कर दिया। एवं आरोपी चेतन मौर्य पिता बन सिंह मौर्य को तत्काल गिरफ्तार कर किया गया। एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल में भेजा दिया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विकास चंद्र राय थाना बड़ाजी सहायक उपनिरीक्षक डीडी सिंह, प्रधान आरक्षक प्रकाश देवांगन, आरक्षक थानसिंह चुरेंद्र,आरक्षक भीषम सिंह ठाकुर, आरक्षक अजय कुमार नाग, आरक्षक राजीव कुमार, आरक्षक अशोक कुमार देशमुख, आरक्षक लक्ष्मीश्वर नाग एवं समस्त स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।