पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को रखा गया वेंटिलेटर पर,48 घंटे के लिए ऑब्ज़ेर्वेशन पर

जिया न्यूज रायपुर,
रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबीयत फिर से बिगड़ गई है। नाश्ता करते वक्त अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। अमित जोगी ने जानकारी दी है कि अजीत जोगी को अभी 48 घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा गया हैं। डाक्टरों की सलाह के बाद ही बाहर ले जाएंगे।
अजीत जोगी के हेल्थ बुलेटिन में बताया कि कार्डियक अटैक के बाद जोगी को अस्पताल में भर्ती किया गया है। जोगी की पल्स वापस आ गई है। ECG भी सामान्य है। फिलहाल उन्हें अभी वेंटिलेटर पर रखा गया है।
डॉ.सुनील खेमका ने बताया कि जोगी क्रिटक़ल कंडीशन में है। फिलहाल डॉक्टरों की टीम लगातार जांच कर रही है। जोगी के तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने उनका हाल चाल जाना। अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी से फोन कर अजीत जोगी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी फोन कर अजीत जोगी का हाल जाना।