जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने दरभा विकासखंड में बाहर से आने वाले मजदूरों सै मुलाकात कर जाना हालचाल
अधिकारियों को समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए


बी महेश राव:-जगदलपुर,
जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन आज दरभा विकासखंड के विभिन्न स्थानों पर जाकर बाहर से आने वाले मजदूरों से मुलाकात की तथा उनके समुचित व्यवस्था के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी दरभा तथा तहसीलदार दरभा को दिए रेड जोन.से आने वाले मजदूरों मे नेगानार में 86, चिंगपाल में 130, छिंदावाडा में 134 तथा दरभा में 30 मजदूर कुल 380 मजदूरों को रखा गया है एवं ग्रीन तथा आरेंज जोन से 312 मजदूर वापस आये हैं इन सभी को नेगानार, चिंगपाल, छिंदावाडा तथा दरभा में क्वारनटाईन किया गया है
विधायक रेखचंद जैन ने इस क्वारनटाईन सेंटरों का निरीक्षण कर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए तथा मजदूरों से बातचीत में कहा की प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आप सभी लोगों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं तथा किसी भी तरह की असुविधा होने पर आप सीधे मुझसे संपर्क करें
क्वारनटाईन सेंटर में एक गर्भवती महिला भी थी जिसे सूखा राशन दिया जा रहा था जिस पर विधायक ने अधिकारियों को उसे पौष्टिक एवं पका हुआ आहार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए