November 28, 2023
Uncategorized

Chhttisgarh

Spread the love

ट्रकों के थमे पहियों से ट्रक मालिको के सामने मंडराने लगा आर्थिक संकट

बेरोजगारी से जूझ रहे ट्रक व्यवसाय से जुड़े लाखो लोग

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा:-लॉकडाउन के कारण पूरा देश आर्थिक संकट से गुजर रहा है।उसी कड़ी में दंतेवाड़ा जिले में लौह अयस्क का परिवहन प्रारंभ नही होने के कारण लगभग लगभग 50 ट्रकों के पहिये लॉक डाउन के शुरुआत से ही थमे हुए हैं। जिसे कारण ट्रक मालिकों को पर आर्थिक संकट मंडराने लगा है। साथ ही पूरे बस्तर के ट्रक व्यवसाय से जुड़े लगभग हजारो लोगो एवं उनका परिवार जैसे की ट्रक मालिक, ट्रांसपोर्टर्स , यूनियन के कर्मचारी , ड्राइवर , खलासी , लेबर पर रोजी रोटी का संकट मंडराने लगा है।गाड़ी नहीं चल पाने के कारण फाइनेंस कंपनियों को गाड़ी के क़िस्त दे पाना भी अब ट्रक मालिकों के लिये संभव नहीं है। वहीं अब उनके लिये अपने ट्रक ड्राइवरों के परिवार के लिये भी आर्थिक सहयोग कर पाना भी मुश्किल हो रहा है। गौरतलब है कि बैलाडीला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन में लगभग 600 से ज्यादा गाड़ियां है। इनके चलने से कई हजार लोगों को रोजगार मिलता है। लॉकडाउन में शासन द्वारा ट्रांसपोर्ट वाहनों को नियम शर्तों के साथ वाहनों को चलाने की अनुमति प्रदान की गई है परंतु एनएमडीसी बैलाडीला से लौह अयस्क और स्पंज आयरन को कंपनियों तक पहुंचाने वाले ट्रकों के पहिए थमे हुये हैं। क्योंकि लौह अयस्क व स्पंज आयरन खरीदने वाली कंपनियां लॉक डाउन के कारण माल नही खरीद रही हैं। बैलाडीला ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के सदस्य राहुल असरानी ने जिला प्रशासन से मामले में संज्ञान लेने की मांग की है।जिससे कि ट्रक व्यवसायियो को कुछ राहत मिल सके।

Related posts

अधिकारियों ने किया जनघोषणा पत्र को खारिज …….शुक्ला।

jia

बास्तानार ब्लाक में हुई सीख कार्यक्रम की समीक्षा बैठक

jia

जीएसटी के कठोर प्रावधानों के विरोध में बंद रहे नगर के व्यवसायिक प्रतिष्ठान

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!