दंतेश्वरी फाइटर्स तीन दिन के गंगालूर-किरंदुल एरिया के सर्चिंग से लौटी
सर्चिंग में मिला भारी मात्रा में नक्सली साहित्य
दिनेश गुप्ता-दंतेवाड़ा


दंतेश्वरी फाइटर्स तीन दिन के गंगालूर किरंदुल एरिया में सर्चिंग के बाद मुख्यालय वापस लौट आयी है।दंतेश्वरी फाइटर्स डीआरजी के जवानों के साथ तीन दिन के ऑपरेशन पर गई थी। जहां से दंतेश्वरी फाइटर्स ने भारी मात्रा में नक्सली दस्तावेज बरामद किया है। जिसमें नक्सलियों के बैग, पर्चे एवं कुछ किताबें जिसमें पड़ियोरा पोल्लो, नाटे ना डॉक्टर जैसी पुस्तकें मिलीं है। इसकी पुष्टि दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने की है।