आईआरसीटीसी की रेल टिकट बुकिंग साइट अपडेट नहीं, 4 बजे से होनी थी 15 ट्रेनों की टिकट बुकिंग

नई दिल्ली। कल से 15 जोड़ी ट्रेनों की टिकटों की बुकिंग 4 बजे से नहीं हो पाई दरअसल अत्यधिक ट्रैफिक के कारण साइट हैंग हो गई। हालांकि रेल राज्यमंत्री ने कहा कि साइट में अपडेट होने के कारण ऐसा हो रहा है। माना जा रहा है कि अब शाम 6 बजे से टिकटों की बुकिंग की उम्मीद है। गौरतलब है कि कल 12 मई से 15 जोड़ी ट्रेन रेलवे ने चलाने की घोषणा की थी। इसमे एक बोगी में 54 सीटों पर ही टिकट बुक की जानी हैं जबकि सीट 72 होती हैं। बहरहाल देखना है कि आईआरसीटीसी कब तक वेबसाइट में सुधार कर पाती है।