मुख्य मार्ग के किनारे के पेड़ो पर लगाया गया रेडियम
दिनेश गुप्ता:-दंतेवाड़ा


दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के दिशा निर्देशन तथा उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्रीमती शिल्पा साहू के मार्ग दर्शन में रोड एक्सीडेंट कम करने गीदम बारसूर रोड किनारे के पेड़ो पर रेडियम लगाया गया साथ ही टेकनार रोड के किनारे पेड़ो एवं पेड़ो के ठूठ में रेडियम लगाया गया। गौरतलब हैं कि विगत दो तीन महीनों में बारसूर रोड पर श्री राम मंदिर के आसपास के इलाके में हुये भीषण सड़क हादसों में कई लोगो की मौत हो गयी। कल ही एर्टिका कार सीजी 17 केटी 0916 का एक्सीडेंट हुआ जिसमें सवार 05 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। अधिकतर सड़क दुर्घटनाये अनियंत्रित गति से वाहन चलाने, शराब का सेवन कर वाहन चलाने, मार्ग में मार्गदर्शन पट्टिका लगी न होने, गति नियंत्रक स्लोगन न लिखे होने, सड़क के किनारे के पौधे में रेडियम लगे न होने के कारण हुयी हैं। भविष्य में सड़क दुर्घटनाओ से बचाव के लिये पुलिस द्वारा सड़क किनारो के पेड़ों पर रेडियम लगाया गया। साथ ही यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वो वाहन धीरे चलाये, नशे की हालत में वाहन न चलाये, शीट बेल्ट और हेलमेट का उपयोग अवश्य करे।