पुलिस नक्सली मुठभेड़ में सीआरपीएफ का गंभीर रूप घायल जवान शहीद
बीजापुर जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र में हुयी मुठभेड़
जिया न्यूज़:-बीजापुर,

बीजापुर जिले के मिरतुर इलाके में हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ में सीआरपीएफ का गंभीर रूप से घायल जवान शहीद हो गया। शहीद जवान मुन्ना यादव 170 वी बटालियन का था जो झारखंड राज्य का रहने वाला था। मुठभेड़ के दौरान कई नक्सलियों के मारे जाने का दावा पुलिस ने किया है। मिली जानकारी के अनुसार मिरतुर थाना क्षेत्र के हुर्रेपाल के जंगलों में सीआरपीएफ और डीआरजी व डीएफ की संयुक्त पुलिस पार्टी पर नक्सलियों ने अचानक हमला कर दिया ।सीआरपीएफ व डीआरजी व डीएफ की टीम नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सर्चिंग के लिये गयीं हुयी थी। तभी अचानक टीम की मुठभेड़ नक्सलियों से हो गयी।दोनों से लगातार गोलाबारी हुई गोलाबारी में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। घटनास्थल पर मिले खून के निशान से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में कई नक्सली या तो मारे गये हैं या घायल हुये हैं। पुलिस पार्टी को घटना स्थल से सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है।बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने घटना की पुष्टि करते बताया कि पुलिस पार्टी अभी घटनास्थल पर ही है और पुलिस पार्टी के बाहर आने पर ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी।