सुरक्षा बलों ने माओवादियों के किले पर फहराया अपना परचम


बब्बी शर्मा:-कोण्डागांव,
कोण्डागांव:-पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, पी.सुन्दरराज (भा0पु0से0) एवं पुलिस उप महानिरीक्षक उत्तर बस्तर रेंज, कांकेर डाॅ. संजीव शुक्ला (भा0पु0से0) के मार्ग दर्शन में 09 मई एवं 10 मई के दरम्यानी रात्रि जिला कोण्डागांव एवं जिला कांकेर के सुरक्षा बलो द्वारा संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान मेंं जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सयुंक्त गस्त एवं सर्चिंग अभियान में जिला पुलिस अधीक्षक बालाजी राव (भा0पु0से0) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू एवं दीपक मिश्रा उप पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑपरेशन) द्वारा निर्देशों का परिपालन करते हुए जिला बल, डीआरजी तथा बी.एस.एफ. की सयुंक्त टीम को ईरागांव एवं आमाबेडा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित ग्राम दर्रोखलारी, तुसकाल, मानकोट, धौंसा के दुर्गम एवं पहाड़ी वन्य क्षेत्रों में गस्त सर्चिगं के लिए रवाना किया गया था। सर्चिगं के दौरान ग्राम दर्रोखलारी के पहाड़ी क्षेत्रों में संघन चेकिंग के दौरान नक्सलियों के गुप्त हाइड आउट एवं डंप का पता चला जिसमें उक्त स्थान पर छोटा पानी का ड्रम, टेंट, मच्छरदानी, बिजली स्वीच, सोल्डर, नक्सली दस्तावेज, कुकर, एवं अन्य दैनिक उपयोग का सामान इत्यादि बरामद किया गया जिससे यह प्रतीत होता है कि उक्त स्थान नक्सलियों का अस्थाई कैंप रहा होगा तथा वर्षा ऋतु के पहले नक्सलियों के इस हाइड आउट को ध्वस्त कर सुरक्षा बलो ने नक्सलियों की गतिविधियों पर अकुंश लगाने का प्रयास किया है। इस अभियान में थाना प्रभारी धनोरा रमेश सोरी, एवं थाना प्रभारी ईरागांव ओंकार दीवान की सक्रिय भूमिका रही।