कोण्डागांव पुलिस प्रशासन द्वारा जागरूता रथ के माध्यम से जिला के अंदुरूनी क्षेत्रों में लगातार कोरोना संक्रमण जागरूकताअभियान चलाया


रिपोर्टर- बब्बी शर्मा
कोण्डागांव कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम हेतू आमजनों को जागरूक करने के लिए जिला स्तर पर चल रहे कोरोना जागरूकता रथ द्वारा पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव बालाजी राव एवं उप पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा के मार्गदशन में थाना प्रभारी विश्रामपुरी भूपेंद्र साहू व चौकी प्रभारी बांसकोट प्रमोद कतलम द्वारा पुलिस चौकी बांसकोट के सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए स्थानीय भाषा बोली में अलग अलग गीत व संदेशों के माध्यम से कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान रथ को चौकी बांसकोट से ग्राम मारंगपुरी बांसकोट हल्दा,तितरवण्ड गम्हरी, बालेंगा ,हरवेल ,आदि ग्रामों मैं भ्रमण हेतू रवाना किया गया,जिसमें लाकडाउन से संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दी गई तथा गांव में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी पुलिस व प्रशासन को देने, बेवजह बाहर नही घूमने ,मुंह पर मास्क लगाने,व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व नियमों का उल्लंघन करते पाये जाने पर सख्त वैधानिक कार्यवाही करने के संबंध में समझाईश दी गई ।उक्त प्रयास की सराहना ग्रामीणों द्वारा की गई।