ना सोशल डिस्टेन्सिंग ना दो गज की आपस में दूरी ना प्रधानमंत्री जी की अपील का असर यह कैसा कोरोना काल में प्रदर्शन?-जावेद खान
प्रशासन कार्यवाही करे इस घोर लापरवाह प्रदर्शन करने वाली भाजपा और इनके नेताओं पर-जावेद खान


बी महेश राव:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-एक तरफ पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है देश के प्रधानमंत्री से लेकर छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री देश और प्रदेश को कोरोला जैसी महामारी से बचाने के लिए दिन रात एक कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ भाजपा और खास करके बस्तर भाजपा के नेता केवल फोटो बाजी के लिए और मीडिया में सुर्खियां बटोरने के उद्देश्य से खुद की और प्रदेश के लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं कोरोना काल में जहां प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी पूरे देश से अपील कर रहे हैं की आपस मैं 2 गज की दूरी बनाए रखें सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करें वही मास्क पहनना छत्तीसगढ़ सरकार ने पूरे प्रदेश वासियों के लिए अनिवार्य कर रखा है जिसे ठेंगा दिखाने का कार्य भारतीय जनता पार्टी के नेता कर रहे हैं प्रदर्शन के नाम पर लोगों की भीड़ इकट्ठा कर बिना मास्क के बिना सोशल डिस्टेंसिंग के बस्तर में कोरोना को आमंत्रित कर रहे हैं महिला मोर्चा की बस्तर जिला की अध्यक्ष श्रीमती दीप्ति पांडे जी ने स्वयं इस विरोध प्रदर्शन की जो तस्वीरें सोशल मीडिया में साझा की हैंवह यह साबित करती हैं कि किस तरह नियमों को और जिला प्रशासन के निर्देशों को ताक पर रखा गया है भाजपा इस लापरवाही की स्वयं जिम्मेदारी ले या ऐसे गैरजिम्मेदार नेताओं पर कार्यवाही की अनुशंसा करे ,युवक कांग्रेस लापरवाही पर जिला प्रशासन से भी यह मांग करता है की आयोजकों पर कड़ी कार्यवाही करें,