एसबीआई मामला : सुकमा
पुलिस को मिली बड़ी सफलता,
लगातार तफ्तीश करके गरीबों का पैसा वापिस दिलवाया
एसबीआई ने लिया फैसला
सभी पीड़ितों को पैसा वापिस दिया जाएगा
पुलिस द्वारा 5-5 पीड़ितों को रोजाना बुलाकर चेक के माध्यम से वापिस किया जाएगा पैसा
बैंक अधिकारी सिसोदिया ने किया था फ्रॉड

मनीष सिंग:-सुकमा,
सुकमा:-एसपी श्री शलभ सिन्हा ने प्रेस वार्ता में बताया कि एएसपी श्री सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में एसडीओपी सुकमा श्री प्रतीक चतुर्वेदी, टीआई श्री एकेश्वर नाग, एएसआई श्री अतुलेश राय ने पूरे मामले की तफ्तीश करते हुए लगातार इस मामले में छानबीन करते रहें जिसके तहत पुलिस ने 41 लाख 76 हजार रुपए वापिस बरामद कर लिया हैं ।
सुकमा पुलिस के प्रयास से एस.बी.आई. में हुए करोड़ों के धोखाधड़ी मामले का हुआ निराकरण
भारतीय स्टेट बैंक शाखा सुकमा में माह अगस्त 2019 में कुछ लोगों के द्वारा फिल्ड अफिसर विश्वजीत
सिसोदिया के द्वारा नियम विरूद्ध लोन के दस्तावेज मांगकर उनके खातो से छलपूर्वक पैसे निकालने की शिकायत की गई।
तीन प्रार्थियों के द्वारा थाना सिटी कोतवाली सुकमा के आकर अपराध दर्ज कराया जिस पर अपराध क्रमांक 95, 99,
100/2019 उपरोक्त अपराध के आधार पर श्री शलभ सिन्हा, पुलिस अधीक्षक सुकमा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री
सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी सुकमा, श्री प्रतीक चतुर्वेदी व निरीक्षक एकेश्वर नाग, थाना प्रभारी
कोतवाली के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। उपरोक्त टीम ने 24 घण्टे के भीतर ही आरोपी विश्वजीत
सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया। टीम के द्वारा लगातार उक्त मामले में विवेचना कर आरोपी द्वारा बताये गये रकम में
एकतालीस लाख छिहत्तर रूपये (41,76,000/-) की रिकव्हरी अन्य राज्यों व अपने राज्य से की गई। श्री शलभ सिन्हा,
पलिस अधीक्षक, सुकमा के द्वारा श्री पी. सुन्दर राज, पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज के आदेशानुसार लगातार स्टेट बैंक
ऑफ इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क कर इस मामले का निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा था। जिसके
फलस्वरूप माह मई – 2020 में स्टेट बैंक में प्रार्थियों के द्वारा की गई 107 शिकायतकर्ता के शिकायत को सही मानकर
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सुकमा ने सभी शिकायत कर्ताओं के छल हुए रकम को वापसी करने का निर्णय लिया गया। आज
दिनांक 13.05.2020 को श्री शलभ सिन्हा, पुलिस अधीक्षक, सुकमा तथा एसबीआई ब्रांच मैनेजर के द्वारा 05 शिकायत
कर्ताओं को चेक देकर छल हुए रकम की वापसी की प्रकिया प्रारंभ की गई। लॉक डाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग को
मद्देनजर रखते हुए रोजान