November 30, 2023
Uncategorized

Chhttisgarh

Spread the love

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने शिक्षकों के लिये भी 50 लाख के बीमा की कि मांग

कवरेन्टीन सेंटर में डयूटी करने वाले शिक्षको की चिंता करते हुए संघ न मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम से सौंपा ज्ञापन

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,

गीदम:-जिले भर में बनाये गये विभिन्न क्वारेन्टीन सेंटरो,एक्टिव सर्विलांस टीम परिवहन आदि में जिले के सैकड़ो शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गयी है। जिनकी सुरक्षा को लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई दंतेवाड़ा ने मुख्यमंत्री के नाम से अनुविभागीय अधिकारी लिंगराज सिदार को ज्ञापन सौंपा।एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष उदयप्रकाश शुक्ला ने बताया कि विभिन्न प्रदेशों से रेड,ऑरेंज, ग्रीन जोन से जिले में आने वाले कामगर श्रमिको  के लिए प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालयो में आश्रम पोटाकेबिन, स्कूलों को क्वारेन्टीन सेंटर बनाया गया है। जहाँ शिक्षकों की तीन पालियों में दिन रात में ड्यूटी लगाई गई है परन्तु इन शिक्षकों के सुरक्षा को लेकर कोई स्पष्ठ दिशा निर्देश नही जारी किया गया है। इनकी सुरक्षा जैसे कई सवाल है जैसे इनका रिस्क कव्हर कौन करेगा,इन श्रमिको के बीच बिना किसी सुरक्षा उपायों के अपने आपको किस तरह सुरक्षित रखेगा क्योकि सेंटरों में न हैंडवाश, ग्लब्स,सेनेटाइजर,मास्क की व्यवस्था की गई है,यदि ये भी संक्रमित हुए तो इनकी जवाबदेही किसकी होगी,इनके भविष्य बीमा की क्या योजना है, क्या इन्हें भी स्वस्थ व पुलिस विभाग के कर्मचारियों की तरह 50 लाख के बीमा का लाभ मिलेगा,क्वारेन्टीन सेंटर से जब शिक्षक अपने घर गांव शहर लौटेंगे तो इनसे अन्य के संक्रमित होने का खतरा है या नही  ऐसे कई सवाल है। अन्यथा सेवा के नाम पर कही हम फिर से नये खतरों को जन्म तो नही दे रहे है।ज्ञापन सौपते हुये संघ ने जिला प्रशासन व राज्य सरकार से अपेक्षा की,कि स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग के कर्मचारियों की तरह शिक्षकों के विषय मे भी उचित निर्णय लेगी। इस दौरान संगठन के जिला सचिव नोहर सिंह साहू जिला उपाध्यक्ष दिनेश गवेल ,नारायण साहू जिला उपसचिव पोरस कुमार बिंझेकर ब्लॉक उपाध्यक्ष सुरेश पटेल उपस्थित रहे।

Related posts

कंडम एम्बुलेंस की कटिंग के दौरान लगी आग, महारानी अस्पताल में हुआ हादसा
7 के लगभग कंडम एम्बुलेंस में आग लगने की सूचना है, जानकारी जुटा रहे अधिकारी

jia

अधेड़ ग्रामीण ने दिखाई हिम्मत, भालू से लड़कर जंग जीता,
साथियों की मदद से पहुचा अस्पताल

jia

बस्तर संभाग की विकास, सुरक्षा संबंधी कार्यो की समीक्षा मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) एवं पुलिस महानिदेशक द्वारा किया गया संपन्न

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!