पति – पत्नी दोनो ने एक दूसरे को चाकू व हाथोंठा से किया घायल
शराब पीने के लिये पैसा मांगना बना घटना की वजह


जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
गीदम:-नगर के हारमपारा में पति पत्नी के मध्य हुये झगड़े में पत्नी ने अपने ही पति बंटी कश्यप पिता नानी कश्यप उम्र 26 वर्ष को चाकू मारकर घायल कर दिया। वही इसके पश्चात पति ने भी अपनी पत्नी मीना कश्यप उम्र 30 वर्ष को हथोड़ा से सर पर वार कर दिया जिससे दोनों पत्नी पति पति पत्नी घायल हो गये। बताया जा रहे हैं कि शराब पीने के लिए पति द्वारा पत्नी से पैसा मांगने पर यह झगड़े कारण बना। और पति – पत्नी ने एक दूसरे को घायल कर दिया। पड़ोसियों ने बताया कि जिस वक्त झगड़ा हुआ उस वक्त दोनों नशे की हालत में थे। आसपास के लोगो ने घटना की जानकारी फोन के माध्यम से 108 को दी और 108 के द्वारा दोनों को चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां दोनों का उपचार किया जा रहा है।घायलों को अस्पताल पहुचाने में 108 के ईएमटी खगेश्वर पांडे, व पायलेट फनेश्वर का योगदान रहा। गौरतलब है कि जब से राज्य सरकार ने शराब बेचने की छूट प्रदान की है तब से लगातार घरेलू हिंसा के मामले बढ़ते जा रहे है।