कोण्डागांव जिला पुलिस की नवीन पहल
फ्लैक्स,पोस्टरों से किया जा रहा जागरूक


बब्बी शर्मा:- कोण्डागांव,
कोण्डागांव:-जिला पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव, बालाजी राव के आदेश के पालनार्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत साहु के कुशल निर्देशन में कोण्डागांव जिला पुलिस द्वारा आम जनो को लगातार कोरोना विषाणु के संक्रमण के विरुद्ध लड़ने के लिए विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है।
इसी कड़ी में यातायात पुलिस कोण्डागांव द्वारा कोण्डागांव शहर के विभिन्न चौक-चैराहों में कोविड-१९ विषाणु के संक्रमण से बचाव के उपायों के संबंध में बैनर, पोस्टर, फ्लैक्स आदि लगाया गया है, ताकि आम जनता उसको देख कर बचाव के उपायों का पालन कर सके एवं अपने तथा अपने परिवार की रक्षा कर सके। जिससे कोरोना महामारी को फैलने से रोकने में हम कामयाब हो सकें।