कोविड-19 से बचाव के लिये सीआरपीएफ 02 बटालियन द्वारा की गयी विशेष पहल
ग्रामीणों को वितरित किया गया उनकी जरूरत का सामान

मनीष सिंग:-सुकमा,
सुकमा:-आज टशी ज्ञालिक कमाण्डेन्ट 02 वाहिनी सीआरपीएफ के दिशा निर्देशन में 02 वाहिनी की ‘बी’ समवाय के जवानों द्वारा कोविड 19 की रोकथाम हेतु स्पेशल सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सुकमा जिले के केरलापाल क्षेत्रान्तगर्त अंदरूनी ग्राम गोन्डीगुड़ा, चिकपाल के पटेलपारा एवं देवापारा के ग्रामीणों को सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत 350 ग्रामीणों को कोविड 19 से सुरक्षा हेतु चेहरे पर लगाने के लिये मास्क, हाथ धोने के लिये हैण्ड सेनीटाईजर, एंटीसेप्टिक साबुन (डिटोल), एवं हैण्डवॉश वितरित किया गया। इसके अतिरिक्त जवानों द्वारा उक्त गाँवों के सार्वजनिक स्थलों को भी सेनेटाइज किया । ईलाके को सेनेटाइज एवं सामान वितरित करते समय जवानों द्वारा कोविड 19 से सम्बन्धित उच्च कार्यालय द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों एवम सोसल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए सभी सुरक्षात्मक उपाय किये गये। कोविड-19 महामारी के बचाव हेतु प्रचार-प्रसार मे टशी ज्ञालिक कमाण्डेन्ट 02 वाहिनी केरिपुबल द्वारा स्थानीय लोगों को हर प्रकार की संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया तथा आम लोगों से अपील किया कि इस विश्व व्यापी महामारी से घबराने की आवश्यकता नहीं है। सरकार तथा प्रशासन के द्वारा दिये गये निर्देशों को पालन करते हुए ही इससे बचा जा सकता है। साथ ही टशी ज्ञालिक कमाण्डेन्ट 02 वाहिनी केरिपुबल ने यह भी बताया कि यह बीमारी तेजी से लोंगों के बीच फैल रही है और इसका एक मात्र ईलाज अपने आस-पास के ईलाकों की साफ-सफाई एवं विशेष सुरक्षात्मक उपाय ही बचाव है। इस स्पेशल सिविक एक्शन कार्यकम का संचालन बी समवाय के समवाय अधिकारी योगेन्द्र कुमार यादव सहा कमाण्डेन्ट के देख-रेख में सम्पन्न हुआ।