वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से वनाधिकार अधिनियम का हुआ प्रशिक्षण
वन अधिकार उपखण्ड स्तरीय समिति के सदस्यों का हुआ प्रशिक्षण


जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
आदिम जाति तथा अनसूचित जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद पंचायतों के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित किया। यह प्रशिक्षण उपखण्ड स्तरीय समिति के सदस्यों का था, जिसके सदस्य सभी जनपद पंचायतों के निर्वाचित सदस्य है। इस दौरान आदिम जाति तथा अनसूचित जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा है कि जंगल को बचाने का काम वनों व जंगलो में निवास करने वाले वनवासियों ने ही किया है। वनों का संरक्षण और वनवासियों को उनका अधिकार मिले जिससे उनकी जीविका उपार्जन सुनिश्चित हो सके। साथ ही वनों में निवास करने वाले वनवासी ही वनों की सही तरीके से देखभाल कर सकते है। वनवासियों को उनकी जमीन का वाजिब हक मिलना चाहिए।नवनिर्वाचित उपखण्ड स्तरीय समिति के सदस्य जनपद पंचायत प्रतिनिधियो से अपने क्षेत्रों में वनों में निवास करने वाले लोगो को पात्रता अनुसार वनाधिकार मान्यता पत्र दिलाने में सक्रिय भूमिका निभाने के लिये कहा गया। गौरतलब है कि इस अधिनियम के अंतर्गत परम्परागत वनवासियों को वनाधिकार मान्यता पत्र प्रदान किया जाना है। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सहायक आयुक्त ए सी बर्मन, जनपद पंचायत सदस्य गीदम राजेश कश्यप, जनपद पंचायत सदस्य दंतेवाड़ा मुकेश कर्मा, जनपद पंचायत सदस्य कटेकल्याण कुमारी फुलेश्वरी माड़वी उपस्थित रही।