December 4, 2023
Uncategorized

Chhttisgarh

Spread the love

उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने दोरनापालवासियों को दी एक करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात
श्री लखमा ने दोरनापाल से नदी जाने वाली मार्ग का किया भूमिपूजन
वर्षों से अधूरे पड़े सड़क के निर्माण का निभाया वादा

मनीष सिंग:-सुकमा,

सुकमा,वर्षों से अधूरी पड़ी दोरनापाल से नदी की ओर जाने वाली सड़क का निर्माण फिर से प्रारंभ हो गया है। उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने आज दोरनापाल में भूमिपूजन कर इस सड़क के निर्माण का कार्य प्रारंभ करने के साथ ही दोरनापालवासियों से किया अपना वादा भी पूरा किया। दरअसल पिछले कई वर्षों से दोरनापाल के नदी रोड पर सड़क का निर्माण रूका हुआ था नगरीय निकाय चुनाव के दौरान मंत्री कवासी लखमा ने दोरनापाल के लोगों से वादा किया था की दोरनापाल में पहले नदी रोड पर सीसी सड़क बनाने का कार्य करेंगे। आज इस कार्य के भूमिपूजन के साथ ही अपने इसी वादे को पुरा किया। मंत्री श्री लखमा के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष बबीता माड़वी एंव उपाध्यक्ष युथपति यादव द्वारा विधि विधान के साथ पुजा अर्चना कर सड़क निर्माण का भूमिपूजन किया गया। ग़ौरतलब है की दोरनापाल को नगर पंचायत का दर्जा मिले दस वर्ष से भी अधिक समय हो चूका है पहले नगर पंचायत के कार्यकाल में इस सड़क को बनाने की स्वीकृति शासन से मिली थी, बावजूद इसके सड़क का कार्य वर्षों बाद भी नहीं पूर्ण नहीं हो सका। मंत्री श्री लखमा ने पूर्ववर्ती सरकार को इसका ज़िम्मेदार बताया और कहा की पूर्व की सरकार की तरह क्षेत्र की उपेक्षा नहीं की जाएगी और शीघ्र ही इस सड़क का निर्माण पूरा किया जाएगा। मंत्री श्री लखमा ने कहा कि दोरनापाल से नदी मार्ग पर 101.7 लाख की लागत से सीसी सड़क का कार्य किया जाना है जिसे बारिश से पूर्व ही पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके शीघ्र निर्माण के लिए संबंधित एजेंसी को निर्देशित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान फिजिकल डिस्टेंस का पालन किया गया

Related posts

आस्था विद्या मंदिर में चोरी के आरोपी सपड़ाये, गीदम पुलिस की सफलता,
सलाखों के पीछे होंगे आरोपी

jia

सर्वसमाज ने नारायणपुर घटना को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

jia

Chhttisgarh

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!