उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने कोन्टा नगरवासियों को दी 2 करोड़ 96 लाख रुपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात

मनीष सिंग:-सुकमा,
सुकमा:-उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने आज सुकमा नगरवासियों को 2 करोड़ 96 लाख रुपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी। श्री लखमा ने 94 लाख 84 हजार रुपये के कोन्टा नगर में स्थित कोल्लू तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य, 75 लाख रुपये की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग में स्ट्रीट लाइट, 36 लाख 50 हजार रुपये की लागत के मुक्तिधाम सौंदर्यीकरण कार्य तथा 90 लाख रुपये की लागत के कांक्रीट सड़क व नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया गया।
कोरोना के खिलाफ जंग के लिए मंत्री ने की प्रशंसा
मंत्री श्री लखमा ने कोन्टा नगरवासियों को विकास कार्यों के लिए बधाई देते हुए कहा कि इससे कोन्टा की सुन्दता बढ़ेगी। मंत्री ने कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में सुकमा जिले के साथ ही कोन्टावासियों की भूमिका के लिए प्रशंसा की। श्री लखमा ने कहा कि कोन्टा दक्षिणी राज्यों का प्रवेश द्वार है। दक्षिण के राज्यों में जाने वाले विभिन्न प्रदेशों के मजदूर यहीं से जाते हैं। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए मजदूरों की वापसी भी इसी मार्ग से हो रही है। दक्षिणी राज्यों में कोरोना के बढ़े हुए मामलों के बावजूद सुकमा जिले में कोरोना का कोई मरीज नहीं पाया गया है। यह इस जिले के ग्रामीणों की जागरूकता और सतर्कता का परिणाम है। जिला प्रशासन द्वारा भी ग्रामीणों को जागरुक करने के कारण सुकमा आज भी पूरी तरह सुरक्षित है। इस मार्ग से वापसी कर रहे मजदूरों की सहायता कर सुकमा जिला प्रशासन और कोन्टा के नागरिकों ने मानवता की अद्भुत मिसाल पेश की है और पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है