10 महीनों से लापता युवक के मामले का हुआ पटाक्षेप, दोस्त ही निकले हत्यारे
गांजा पीने के दौरान हुआ विवाद तो चाकू घोंपकर कर दी दोस्त की हत्या


जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
शहर के रेल्वे कालोनी में रहने वाला 23 वर्षीय युवक अचानक जुलाई 2019 में गायब हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने काफी प्रयास किया लेकिन युवक का कुछ भी पता नही चला, लेकिन अचानक 10 माह बाद बस्तर एसपी ने मामले को जल्द से जल्द हल करने और आरोपियों की पतासाजी करने की बात कही। जिसके बाद बोधघाट पुलिस हरकत में आई और युवक के हत्या के मामले को हल करने में सफलता हासिल कर लिया है। बताया जा रहा है कि हत्या करने में उसके साथियों का ही हाथ था। मिली जानकारी के अनुसार 9 जुलाई 2019 को रेल्वे कालोनी में रहने वाला शेखर सेना अपनी मोटर साइकिल लेकर घर से दोस्तो के साथ पार्टी मनाने जाने की बात कहते हुए निकल गया था। उसके बाद उसका मोटरसाइकिल टूटी फूटी हालत में मोतीतालाब पारा के पास एक होटल के पास सड़क किनारे से बरामद किया गया था। शुरूआत में पुलिस ने काफी सीसीटीवी फुटेज ओर परिजनों से लेकर दोस्त आदि से पूछताछ किया।जिसपर पुलिस को कोई ठोस प्रमाण नही मिला। जिसके बाद समय से साथ मामले पर अधिकारियों ने ध्यान नही दिया। जिसके बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया। पुलिस परिजनों से लेकर दोस्तों तक का नार्को टेस्ट तक करने की बात कही थी, लेकिन लॉक डाउन के चलते मामला रुक गया था।बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने फिर से मामले की जांच शुरू कराई, जिसके बाद वापस शेखर के 2 दोस्तो के साथ पूछताछ शुरू किया, जहां 3 दिनों के बाद दोस्तो ने ही हत्या करने की बात कबूली, पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से शव को खोज निकालने में जुटी है। मामले के बारे में जानकारी देते हुए बोधघाट थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि शेखर सेना और उसके दोस्तों के बीच गाँजा पीने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया और उसने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दिया। जिसके बाद शव को बोरे में भरकर उसे बैलाबाजार के पास बने अग्रसेन भवन के पीछे तालाब में फेंक दिया गया था।