तालाबंदी में ढील मिलते ही बढ़ाने लगी सड़क दुर्घटनायें
रिपोर्टर:-बब्बी शर्मा,


कोण्डागांव:-जिला मुख्यालय से हो कर गुजने वाला राष्ट्रीय राज मार्ग पिछले कुछ समय से मौत की सड़क बना हुआ है,तालाबंदी से पहले तो कोई भी दिन ऐसा नहीं होता था जब यह सडक़ खून न सन्ती हो.तालाबंदी में थोड़ी सी ढ़ील मिलते ही फिर से सड़क हादसे बढ़ाने शुरू हो गये हैं। शुक्रवार अपराहंन राज मार्ग ३०पर ग्राम चिखलपुटी के पास जगदलपुर की ओर से भिलाई जा रहा खाली टैंकर(सी०जी०-०४,जे.बी.-३६६१)विपरीत दिशा से सीमेंट भर कर बचेली जा रहे ट्रक(सी०जी०-१८,एफ-०५८६) की आमने सामने टक्कर होगी,जिसमें दो लोगों की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई व तीन गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हेंं जिला चकित्सालय में भर्ती किया गया है।
नगर यातायात प्रभारी रवीशंकर पाण्डेय से मिली जानकारी अनुसार भांसी थाना अन्तर्गत ग्राम बडेकमेली.जिला दन्तेवाड़ा निवासी ट्रक चालक विनय कुमार२५वर्ष एवं उसका भतीजा संजय मंण्डावी१७वर्ष घायल हुए हैं व टैंंकर चालक संजय साहू२३वर्ष तथा परिचालक गोपी निषाद २४वर्ष दोनो भिलाई निवासी की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गई व टैंकर सवार विनय,फिरंता व अन्य घायल हो हुए हैं।