अन्य राज्यों से आये प्रवासी मजदूरों हेतु क्वॉरेंटाइन सेंटरो की गयी है स्थापना
प्रशासन के द्वारा भोजन एवं चिकित्सा के साथ-साथ अन्य आवश्यक सुविधाये करायी जा रही मुहैया


जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
जिला प्रशासन द्वारा जिले में प्रवासी मजदूरों हेतु क्वॉरेंटाइन सेंटरो की व्यवस्था की गई है। प्रशासन के द्वारा इन्हें यहां पर भोजन एवं चिकित्सा के साथ-साथ अन्य आवश्यक सुविधाये प्रदान की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सक डॉ देश दीपक एवं उनके सहयोगियों द्वारा गीदम ब्लॉक के एजुकेशन सिटी जावंगा गीदम के एकलव्य विद्यालय में बनाये गये क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों की काउंसलिंग की गयी। तथा उनके स्वास्थ्य की जांच की गयी। साथ ही कारली पोटाकेबिन में एक मनोरोग से ग्रसित प्रवासी मजदूर की काउंसलिंग मनोचिकित्सक डॉ देश दीपक द्वारा की गयी तथा उनकी काउंसलिंग उपरांत दवा प्रदान किया गया।गौरतलब है कि प्रशासन द्वारा जिले में कई जगहों पर क्वॉरेंटाइन सेंटरो की स्थापना की गयी हैं। जिनमें नियमित रूप से चिकित्सकों द्वारा उनकी निगरानी एवं काउंसलिंग की जा रही है।