पीपल केयर समिति एवम राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्त्ताओ द्वारा लोगो को दी रही मदद
अंदरूनी गॉवो में ज़रूरतमंद लोगो को बांटे राशन किट व मास्क


जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
गीदम:-पीपल केयर समिति एवम राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्त्ताओ द्वारा लॉक डाउन के दौरान लगातार जरूरतमंद लोगो को उनकी जरूरत की सामग्री पहुंचायी जा रही है। लोगो को प्रोटेक्शन किट, मास्क, सेनेटाइज़र की बोतले, राशन किट आदि लोगो को दी जा रही हैं। सोसायटी के पदाधिकारियों एवम सदस्यों को सूचना मिली कि दंतेवाड़ा जिले कि सीमा से लगे गांव वाहनपुर, करंगोली, कुण्डोली जैसे गावों मे लोगो के पास न तो सुरक्षा के लिये मास्क है न तो राशन की व्यवस्था। ग्रामीणों की वनोपज भी इस बार प्रकृति की भेंट चढ़ गयी हैं। जिससे गांव वालों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड रहा है। इन सब बातो को देखते हुये समिति एवं संगठन के कार्यकर्ताओ द्वारा आज लगभग 150 राशन किट और लगभग 500 मास्क वाहनपुर, कंडोली व जिले के अंदरूनी गांव कोरकोटि, केशकुर पहुचकर जरुरतमंद लोगो को दिया गया। तथा ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने ओर कोरोना वायरस से बचाव की सावधानिया भी बतायी।इस दौरान पीपल केयर सोसायटी के प्रान्त उपाध्यक्ष ओम सोनी, जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता, राष्ट्रीय बजरंग दल परिवार के दिलीप असरानी, सूरजभान सिंह, सुधीर नाग, गुंजन शर्मा, रजत दहिया, टिकेंद्र दास, जीडी मानिकपुरी, संतराम आदि कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।