छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सली हमला
महाराष्ट्र पुलिस के जवान शहीद


कमल देव के साथ बब्बी शर्मा की रिपोर्ट,
पखान्जूर:- कांकेर जिला के पखान्जूर, बाँदे क्षेत्र से सटे महाराष्ट्र राज्य की सीमा क्षेत्र गढचिरौली में नक्सलियों ने बड़ी नक्सल घटना को अंजाम दिया है।आज हुई मुठभेड में महाराष्ट्र पुलिस के2 जवान शहीद हो गए हैं।साथ ही 4 जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं, प्राप्त जानकारी के अनुसार धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र गढ़चिरौली जिले के भारमगढ़ तहसील के कोपरशी होडरी जंगल मे पुलिस के जवान सामन्य गस्त पर निकले थे इसी दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर अचानक हमला कर बोल दिया मुठभेड मेंं तीन जवान घायल हो गये.गुडूरवाही के जंगल में हुई मुठभेड घायलो को हॅलीकॅप्टर से गडचिरोली ले जाया गया, मुठभेड मे सी सिक्स्टी कमांडो टीम के इंचार्ज सब इन्सपेक्टर धनाजी और जवान किशोर आजाम शहीद हो गये तीन जवान घायल है घटनास्थल छत्तीसगढ़ के बीजापुर और नारायणपुर जिलो की छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा से सटा हुआ इलाका है