November 30, 2023
Uncategorized

Chhttisgarh

Spread the love

कलेक्टर एवं पुलिसअधीक्षक सुकमा
के नेतृत्व में
क्षेत्र में लॉक डाउन का पालन कराने के उद्देश्य से कर्मचारीयों के साथ फ़्लेग मार्च कर लोगो को घरो में ही रहने की दी गई समझाईस

मनीष सिंग:-सुकमा,

सुकमा:-राज्य सरकार के आदेशों का कलेक्टर चंदन कुमार ,पुलिस अधीक्षक सुकमा शलभ सिन्हा सर् के दिशानिर्देश और अति पुलिस अधीक्षक महोदय सुकमा के नेतृत्व में क्षेत्र में लॉक डाउन का पालन कराने के उद्देश्य से अनुविभागीय पुलिस अधिकारी तोंगपाल अनुराग झा एवं थाना प्रभारी तोंगपाल विजय पटेल ,एवं उनि संदीप सिंह एवं पेट्रोलिंग पार्टी ,थाना के अन्य कर्मचारीयों के साथ फ़्लेग मार्च किया गया लोगो को घरो में ही रहने की समझाईस दी गई ,बेवजह घूम रहे है उन पर सख्ती भी की जा रही है पुलिस अधीक्षक के आदेश के परिपालन के लिये वाहन में लाउडस्पीकर लगा कर पूरे तोंगपाल क्षेत्र में लॉक डॉउन के विषय मे जानकारी दी गयी एवं शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू के बारे तथा 10 साल से कम एवं 60 साल से अधिक बच्चों एवं बुजुर्गों को निकलने प्रतिबंध के बारे में बताया गया।

Related posts

बुलेट की रफ्तार पर यातायात पुलिस की लगाम,
3 सवारी के साथ ही कान फोड़ू साइलेंसर पर हुई कार्यवाही

jia

बिश्वनाथ को मिला यूनेस्को व अंतर्राष्ट्रीय गणितीय यूनिअन से आईडीएम 2021 का आयोजक

jia

दन्तेवाड़ा में नई प्रतिभाओं को मिल रहा पहचान : दीपक कर्मा
जिले के विभिन्न ब्लॉक मुख्यालयों में आयोजित हो रहे खेल प्रतियोगिताएं ।

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!