कलेक्टर एवं पुलिसअधीक्षक सुकमा
के नेतृत्व में
क्षेत्र में लॉक डाउन का पालन कराने के उद्देश्य से कर्मचारीयों के साथ फ़्लेग मार्च कर लोगो को घरो में ही रहने की दी गई समझाईस

मनीष सिंग:-सुकमा,
सुकमा:-राज्य सरकार के आदेशों का कलेक्टर चंदन कुमार ,पुलिस अधीक्षक सुकमा शलभ सिन्हा सर् के दिशानिर्देश और अति पुलिस अधीक्षक महोदय सुकमा के नेतृत्व में क्षेत्र में लॉक डाउन का पालन कराने के उद्देश्य से अनुविभागीय पुलिस अधिकारी तोंगपाल अनुराग झा एवं थाना प्रभारी तोंगपाल विजय पटेल ,एवं उनि संदीप सिंह एवं पेट्रोलिंग पार्टी ,थाना के अन्य कर्मचारीयों के साथ फ़्लेग मार्च किया गया लोगो को घरो में ही रहने की समझाईस दी गई ,बेवजह घूम रहे है उन पर सख्ती भी की जा रही है पुलिस अधीक्षक के आदेश के परिपालन के लिये वाहन में लाउडस्पीकर लगा कर पूरे तोंगपाल क्षेत्र में लॉक डॉउन के विषय मे जानकारी दी गयी एवं शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू के बारे तथा 10 साल से कम एवं 60 साल से अधिक बच्चों एवं बुजुर्गों को निकलने प्रतिबंध के बारे में बताया गया।