October 4, 2023
Uncategorized

Chhttisgarh

Spread the love

उद्योग मंत्री ने किया समूहों की महिलाओं को बटेर और दाना का वितरण

मनीष सिंग:-सुकमा,

सुकमा:-उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने आज ग्राम पंचायत नागारास और सोनाकुकानार में 60 हितग्राहियों को बटेर और दाना का वितरण किया। महिलाओं को आजीविका के साधन उपलब्ध कराने और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए पशुपालन विभाग के बटेर पालन योजना से जोड़ा जा रहा है। मंत्री श्री लखमा ने अनुदान पर नस्ल सुधार के लिए नागारास और सोनाकुकानार के 10-10 हितग्राहियों को चार हजार का चेक दिया गया। उन्होंने मादा वत्स पालन योजना अन्तर्गत कृत्रिम गर्भधान से उत्पन्न बछिया के पालन पोषण के लिए गौवंशीय पशु नस्ल सुधार और कुपोषण से बचाव हेतु पशुपालकों के आर्थिक सुधार लाने के लिए सुकमा के 6 हितग्राहियों को 15-15 हजार रुपए दिया। इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने कहा कि इस योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाली स्व-सहायता समूह की महिलाओं को बटेर सहित आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराया गया है। समूह बटेर पालन कर अपनी आय बढ़ा सकेंगे।
मंत्री श्री कवासी लखमा ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गरीबी उन्मूलन के लिए निरन्तर कार्य किया जा रहा है। उन्न्त नस्ल के पशु के साथ ही मुर्गी पालन, बकरी पालन आदि गतिविधियों के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है।

Related posts

नक्सलियों ने बचेली-दंतेवाड़ा मुख्य मार्ग पर लगाया बैनर पोस्टर नक्सलियों ने दहशत कायम करने के लिए बचेली दंतेवाड़ा मुख्य मार्ग पर भारी मात्रा में बैनर पोस्टर लगाकर मार्ग को किया अवरुद्ध ।

jia

मर्दापोटी में नक्सलीयों ने लगाया बैनर, 2 से 8 दिसंबर तक पीएलजीए सप्ताह मनाने की लिखी बात

jia

कोमा में चली गई अचानक मासूम बच्ची, चिकित्सको ने बचाई जान
बस्तर थाना क्षेत्र के ग्राम उसरी की रहने वाली थी बच्ची

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!