November 28, 2023
Uncategorized

Chhttisgarh

Spread the love

प्रतिबंधित तंबाखू उत्पादों का अवैध परिवहन करते असामाजिक तत्वों को दबोचा विश्रमपुरी पुलिस ने

बब्बी शर्मा:-कोंडागांव,

कोण्डागांव:-जिले में अपराधों की रोकथाम एवं असामजिक तत्वों पर निगरानी हेतु पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव बालाजीराव (भापुसे)द्वारा लगातार कार्यवाही करने के निर्देश दिये जा रहे हैंं, इसी कड़ी में थाना प्रभारी विश्रामपुरी के नेतृत्व में तालाबंदी के दौरान अवैध रूप से तंबाखू उत्पाद यथा गुटखा, बीड़ी,सिगरेट गुड़ाखू,आदि का अवैध परिवहन करते तीन आरोपियों के साथ महिन्द्रा बोलेरो पिकअप क्रमांक सीजी-05 डी-1358 जप्त किया गया,आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में पिकअप में व्यापारिक उद्देश्य भरा हुआ प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद जप्त किया गया है,आरोपियों पर शासन के निर्देर्शो का उल्लंघन करने पाये जाने का आरोप सिद्ध पाये जाने से उनके विरूद्ध थाना विश्रामपुरी में अपराध क्रमांक 23/2020 धारा 188 भादवि पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। जब्तशुदा वाहन की तलाशी लेने पर तालाबंदी के दौरान प्रतिबंधित वस्तुएं तम्बाखू उत्पाद इत्यादि मिले-=-
(1) योगश्वर पटेल से 10 किलो ग्राम तम्बाखू, 10 पैकेट राजश्री गुटका, 10 पैकेट जर्दा, 08 पैकेट गुड़ाखू, 05 पैकेट गोला बीड़ी
(2) अजय उर्फ छोटू साहू पिता ज्ञानेश्वर के कब्जे से 05 किलो ग्राम तम्बाकू, 10 पैकेट राजश्री गुटखा, 10 पैकेट जर्दा, 08 पैकेट गुड़ाखू, 03 पैकेट गोला बीड़ी तथा आरोपी
(3) देवेन्द्र मेश्राम पिता पूरन से 05 किलोग्राम तम्बाकू,10 पैकेट राजश्री गुटखा, 12 पैकेट जर्दा, 08 पैकट गु़ड़ाखू, 02 पैकेट गोला बीड़ी कुल जुमला कीमती 2,27,560/- रू0 जप्त कर पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि उक्त सामाग्री सिकन्दर किराना स्टोर केशकाल से क्रय किया गया है, आरोपियों द्वारा बताये अनुसार सिकन्दर किराना स्टोर में तलाशी लेने पर उसका संचालक मोहम्मद असलम पिता तारमोहम्मद के कब्जे से जूट की बोरी मे 20 किलो. तम्बाखू और दो प्लास्टिक बोरी मे भरे 100 पैकेट राजश्री पान मसाला किमती 28,000/-रू0 बरामद कर जप्त किया गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे निरीक्षक भापेन्द्र साहू थाना प्रभारी विश्रामपुरी, उपनिरीक्षक – शशिभूषण पटेल, प्रधान आरक्षक सोनवानी मरकाम, आरक्षक लक्ष्मी बघेल एवं अन्य स्टाफ की अहम् भूमिका रही है।

Related posts

बीजेपी दंतेवाड़ा जिला कार्यकारिणी की बैठक बचेली में 17 लोगो ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

jia

प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ दंतेवाड़ा ने विधायक श्रीमती देवती कर्मा को सौंपा ज्ञापन

jia

कांग्रेसियों ने किया बीजापुर के भाजपा कार्यालय का घेराव,
केंद्र की ईडी और आईटी जैसे संस्थान भाजपा की बी-टीम की तरह काम कर रही है- विक्रम मंडावी

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!