एसडीएम व नगर पालिका अमले ने लॉक डाउन के नियम तोड़ने वालों पर की कार्यवाही
नियम तोड़ने वालों पर चलानी कार्यवाही पर उतरा प्रशासन


जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:-एसडीएम दंतेवाड़ा लिंगराज सिदार व नगर पंचायत अमले ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सड़क में बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर सौ से पांच सौ रुपये तक का जुर्माना लगाया। साथ ही एक मोटरसाइकिल में एक से अधिक लोगो के बैठने पर भी जुर्माना लगाया गया एवम लोगो को समझाइस भी दी गयी। गौरतलब हैं कि जिले में शासन प्रशासन के लाख कोशिशों एवम समझाइस के बाद भी कुछ लोग लॉकडाउन के निर्देशों का पालन नही कर रहे है। विगत दो दिनों से पूरा प्रशासनिक अमला नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के लिये उतरा है। जिसमे बिना मास्क के दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों पर लगातार कार्यवाही कर रहा है। कल लगभग 21000 हजार रुपये का जुर्माना नियम तोड़ने वालों पर लगाया गया था। आज 11600 की चलानी कार्यवाई की गई गौरतलब है कि लॉक डाउन के नियमों में छूट के बाद लगातार राज्य में बढ़ते कोविड 19 के मामलों के कारण दंतेवाड़ा में प्रशासन कड़ाई बरत रहा हैं। दंतेवाड़ा टीआई सौरभ कुमार ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक पूरे जिले में कर्फ्यू लागू रहेगा पूरे एरिया को सील कर दिया जायेगा इस समय बिना वजह कोई भी व्यक्ति बाहर नही घूम सकता हैं। इस कार्यवाही में एसडीएम दंतेवाड़ा लिंगराज सिदार, नगर पालिका मुख्यकार्यपालन अधिकारी मोबिन अली, टीआई दंतेवाड़ा सौरभ कुमार, पटवारी, पुलिस अमला व नगर पालिका दंतेवाड़ा का समस्त अमला मौजूद रहा।