सरस्वती शिशु मंदिर गीदम में अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के विजेता प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत


आरती सिंग-गीदम
गीदम -पूरे देश में अखिल भारतीय स्तर पर कक्षा चतुर्थ से लेकर कक्षा 12वीं तक के बच्चों के लिए आयोजित होने वाली अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के विजेता प्रतिभागियों को सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय गीदम में पुरस्कृत किया गया। गौरतलब है कि दिसंबर माह में छात्रों के मध्य कक्षा चतुर्थ से लेकर दशम तक व शिक्षकों के बीच प्रथमा, मध्यमा, उत्तमा पुस्तकों पर अध्यात्म, सामान्य ज्ञान, महापुरुषों के बारे में ज्ञान आज विषयों पर परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसके उत्तर पुस्तिका की जांच कुरुक्षेत्र हरियाणा में की गई। जांच के पश्चात प्रशस्ति पत्र और इनाम विद्यालय भेजा गया। सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय गीदम के 115 भैया व 85 बहन तथा 6 आचार्य व 7 दीदी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेघावी छात्रों को आज पुरस्कार वितरण किया गया। जिसमें आचार्य दीदियों में में कुमारी पुष्पा मरकाम प्रथम स्थान पर रही वही। दशरथ मरकाम द्वितीय स्थान पर रहे। वही रवि मंडावी तृतीय स्थान पर रहे। वही बच्चों के मध्य प्राथमिक स्तर में कुमारी सुहाना यादव कक्षा 5वी प्रथम स्थान पर रही। कुमारी पलकेश्वरी कक्षा पांचवी द्वितीय स्थान पर रही। व तमन्ना ठाकुर कक्षा चौथी की छात्रा तृतीय स्थान पर रही। वही पूर्व माध्यमिक स्तर पर रोहित भास्कर कक्षा आठवी प्रथम स्थान पर रहे। कुमारी माधवी निषाद कक्षा आठवीं द्वितीय स्थान पर रही व इसी प्रकार कुमारी डिंपल सोनी कक्षा आठवीं तृतीय स्थान पर रही। इसके अतिरिक्त हाईस्कूल स्तर पर कुमारी सरिता सोनी दसवीं प्रथम स्थान पर कुमारी प्राची गुप्ता कक्षा दसवी द्वितीय स्थान पर व कुमारी दुर्गा बुरड़ कक्षा दसवीं तृतीय स्थान पर रही। सभी विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय के प्राचार्य व परीक्षा प्रमुख के हाथों पुरस्कार दिया गया। गौरतलब हैं कि इस परीक्षा में विगत कई वर्षों से विद्यालय के भैया , बहन अभिभावक व शिक्षक उत्साह के साथ सम्मिलित हो रहे हैं। इस पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रवण कुमार साहू श्रीमती माया यादव व श्रीमती रीता गुप्ता उपस्थित रहे।