बकावण्ड ब्लाक के अंतर्गत कचनार लैम्पस में उप पंजीयक के आदेश व निर्देश का हो रहा अवहेलना
आदेश के बावजूद भी नही हटाया गया अब तक वर्तमान लैम्पस प्रभारी को


बी महेश राव:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-उल्लेखनीय है कि वर्तमान लैम्पस प्रभारी टिकेश्वर सेठिया की नियुक्ति को ले कर विगत दिनों उप पंजीयन कार्यालय जगदलपुर के द्वारा जांच किया गया, जिसमे सेठिया दोषी पाए गए,इसके एवज में उप पंजीयन अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से सेठिया को हटाने के निर्देश दिए*
किंतु अध्यक्ष द्वारा अब तक उक्त दिए गए उप पंजीयक अधिकारी का निर्देश को नही मानना कई शंकाओं को जन्म देता है
बताया जाता उक्त लैम्पस कचनार में वरिष्ट महिला ललिता राव लेखपाल होने के बावजूद भी लैम्पस के अध्यक्ष , संचालक मंडल व लैम्पस प्रबंधक आर के सूर्यवंशी ने घोर लापरवाही बरतते हुए वरीयता क्रम को ध्यान में न रख कर कनिष्ठ टिकेश्वर सेठिया को प्रभारी प्रबंधक बनाया गया
जब इस मामले की शिकायत उप पंजीयक अधिकारी सहित बस्तर संभाग के समस्त जिम्मेदार अधिकारियों तक पहुची तो उप पंजीयन कार्यालय द्वारा सत्यता की निष्ठा पूर्वक जांच की गई ,जिससे अध्यक्ष व लैम्पस प्रबंध द्वारा नियुक्त किये गए टिकेश्वर सेठिया की नियुक्ति गलत पाया गया
इस पूरे मामले में अध्यक्ष व लैम्पस प्रबंधक की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जा रही है यही प्रमुख वजह है कि उप पंजीयक द्वारा उक्त दोषी पाए गए लैम्पस प्रभारी टिकेश्वर सेठिया को तत्काल हटाने के आदेश जारी करने के बावजूद भी आज पर्यन्त तक यथावत रखना व उच्च अधिकारी के आदेश का अवहेलना करना कई प्रकार के शंकाओं को जन्म देती हैं