कोन्टा में स्वामी विवेकानंद सेवा समिति द्वारा लगातार 56 वां दिन से सेवा कार्य किया जा रहा है।
स्थानीय प्रशासन के मार्गदर्शन में पदयात्रा कर आ रहे मजदूरो को भोजन कराया जा रहा है।

मनीष सिंग:-सुकमा,
सुकमा:-छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर आंध्रप्रदेश-तेलांगाना-उड़ीसा सीमा प्रांत कोन्टा नगर के सरहद पर समाज सेवको के द्वारा अन्य राज्यों से रोजगार करने गऐ पदयात्रा करते हुए आए मजदूरो को जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन के मार्गदर्शन में भोजन निःशुल्क वितरण किया जा रहा है।
कोंटा नगर में लॉकडाउन के दौरान आज स्वामी विवेकानंद सेवा समिति कोंटा के सदस्यों द्वारा आज दिनांक 21/05/2020 को 56 वां दिन कोंटा बॉर्डर में पदयात्रा कर आए मजदूरो जरूरत मन्द लोगो को व बस स्टेण्ड में निःशक्त लोगों को (भोजन) पैकेट वितरण किया जा रहा है अपने हाथों को स्वच्छ रख कर भोजन करने को कहा गया और सोसल डिस्टेंसिंग की समझायिस का पालन करने को कह कर वितरण किया । स्थानीय प्रशासन के मार्गदर्शन में सेवा कार्य को सम्पादित किया जा रहा है ।