बांगापाल के जंगलों में पुलिस नक्सली मुठभेड़
आठ लाख के दो इनामी नक्सली के मारे गये

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
जिले के गीदम के तुमनार और बांगापाल के जंगलों में पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुयी हैं।बताया जा रहा है कि मुखबिर से जानकारी मिली कि नक्सली बड़ी मात्रा में सामान इंद्रावती नदी के उस पर सप्लाई करने वाले है। सूचना मिलने पर कोरलापाल छिंदनार इलाके में रोड ओपनिंग में लगी डीआरजी की टीम को मौके पर भेजा गया। तभी तुमनार व बांगापाल के जंगल मे पुलिस पार्टी को देख कर नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। पुलिस पार्टी ने भी जवाबी कार्यवाही की। इस मुठभेड़ में डीआरजी के जवानों ने दो इनामी नक्सलियों को मार गिराया है। मृत नक्सलियों में आठ लाख का इनामी नक्सली रिशु इस्ताम भी शामिल है। जो प्लाटून नंबर 16 का डिप्टी कमांडर बताया जा रहा है।वही दूसरा नक्सली माटा पीडियाकोट जनमिलिशिया कमांडर बताया जा रहा है। दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि करते हुये बताया कि डीआरजी के जवानों ने दो इनामी माओवादियों को मार गिराया हैं। साथ ही दो भरमार बंदूक के साथ पांच किलो आईईडी दो बैग से साथ दैनिक उपयोग की सामाग्री के साथ सप्लाई किया जाने वाला सामान बड़ी मात्रा में मौके से बरामद हुआ है।पुलिस अधीक्षक के बताया कि रिशु इस्ताम ने कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है और इलाके में लगातार सक्रिय रह कर इंद्रावती नदी में बन रहे पुल को नुकसान पहुचाने की कोशिश में लगा हुआ था।
गीदम थाना क्षेत्र का मामला।