वर्षो बाद पूरी हुई ग्रामीणों की मांग
सुंड़ीपारा नियानार से परपा को जोड़ेगी सड़क
147लाख की लागत से होगा निर्माण


बी महेश राव:-जगदलपुर,
जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने सुंड़ीपारा नियानार से परपा को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण हेतु तुसेल प्रवेश मार्ग में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना किया और श्रीफल फोड़कर तथा कुदाल व फावड़ा चलाकर इसका विधिवत् शिलान्यास किया। सुंडी पारा _ परपा सड़क मार्ग की अनुमानित कीमत 147 लाख रुपए है। विगत कई वर्षों से जर्जर सड़क की आवाज बुलंद करने वाले ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग को विधायक रेखचंद जैन ने पूरा किया यह कहना है तुसेल ग्राम पंचायत के सरपंच लखमु का।
इस दौरान शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा,जनपद निर्माण समीति अध्यक्ष नीलू राम बघेल, जनपद सदस्य जीशान कुरैशी, कनकदई राई, पीडब्ल्यूडी एसडीओ बत्रा, सरपंचगण सरगीपाल चम्पा नाग,नियानार चम्पा कश्यप, सूरेंद्र त्रिपाठी, सुनील कुमार व ग्रामीणजन उपस्थित थे।